Wednesday 14 May 2014

कद्दावर नेता

जी न्यूज़ पर सुमित अवस्थी ने देश के मज़बूत प्रधानमंत्रियों की लिस्ट ज़ारी की ..
नेहरु जी , इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी ..............
इसी श्रेणी में आगे कद्दावर नेता नरेन्द्र मोदी ......

भाई मेरा भूल गया नाटे कद के सबसे बड़े शास्त्री जी को जिन्होंने 
डेढ़ साल की सत्ता में ही कमाल किये 

और हमारे अटल जी !! जिन्होंने दुनिया के दादा दम्भी अमेरिका की परवाह किये बिना ही परमाणु परिक्षण कर डाले थे ....................

निकलो सुमिता भाई और नेताओं के नाम सही -सही याद करो .

Friday 9 May 2014

शहादत का डंका पीटने वाली भारत की विदेशी सरकार की एक और पोल खुली----!!!



'उन्होंने दावा किया कि
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मौत 17 अगस्त 1945 को विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी.
नेताजी 20 अगस्त 1945 को बर्मा में छितांग नदी के किनारे पड़े मिले थे.
जापान के सैनिकों ने उन्हें वहां से उठा लिया था.
इन आंखों ने जापानी सैनिकों द्वारा नेताजी को उठाकर ले जाते हुए देखा है.
सरकार ने बगैर मेरा बयान दर्ज किए ही नेताजी की मौत की अफवाह उड़ा दी.'

कर्नल' निज़ामुद्दीन की युवावस्था की तस्वीर
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
वाराणसी के रोहनिया की रैली में पैर छू कर आशीर्वाद लिया नरेंद्र मोदी ने
सुभाष चंद्र बोस के ड्राइवर और अंगरक्षक रह चुके हैं 
कर्नल निजामुद्दीन और इनकी उम्र 115 साल. मंच पर मोदी ने इनका सम्मान किया.

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मौत 17 अगस्त 1945 को विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी.
नेताजी 20 अगस्त 1945 को बर्मा में छितांग नदी के किनारे पड़े मिले थे.
जापान के सैनिकों ने उन्हें वहां से उठा लिया था.

कर्नल' निज़ामुद्दीन का घर, जिसके ऊपर तिरंगा लगा हुआ है.

यह दावा किसी और का नहीं, 114 वर्षीय कर्नल निजामुद्दीन का है.

कर्नल निजामुद्दीन उन दिनों नेताजी के निजी ड्राइवर व अंगरक्षक थे.
निजामुद्दीन बुधवार को काशी विद्यापीठ में विशाल भारत संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने आए थे.
इस दौरान उन्होंने बताया कि नेता जी को अंतिम बार उन्होंने खुद बर्मा की छितांग नदी के किनारे देखा था.

उन्होंने दावा किया कि इन आंखों ने जापानी सैनिकों द्वारा उन्हें उठाकर ले जाते हुए देखा है.
सरकार ने बगैर मेरा बयान दर्ज किए ही नेताजी की मौत की अफवाह उड़ा दी.
कर्नल ने बताया कि नेता जी 12 सिलेंडर वाली गाड़ी से चलते थे.
वह बेहद साधारण तरीके से रहते थे.
सुरक्षा के नाम पर उनके साथ मात्र तीन चार लोग थे.
मैं उनकी गाड़ी चलाता था.
साक्ष्य के तौर पर उन्होंने आजाद हिंद फौज का परिचय पत्र भी दिखाया.

11 भाषाओं के जानकार हैं कर्नल
कर्नल निजामुद्दीन की हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, जर्मन, जापानी, बांग्ला सहित ग्यारह भाषाओं पर पकड़ हैं.

अचूक निशानेबाज
कर्नल अचूक निशानेबाज भी माने जाते हैं.
उन्होंने बताया कि सन 1945 में युद्ध के दौरान ब्रिटिश जहाज मार गिराया था.

नेताजी के कहने पर लौट आया.--------
मुबारकपुर आजमगढ़ के ग्राम ढकवां निवासी कर्नल निजामुद्दीन पांच जून 1969 में सिंगापुर से भारत लौटे.
उन्होंने बताया कि
 सिंगापुर में फंसे सभी भारतीयों को वापस भेजने के बाद नेताजी ने लौटने का आदेश दिया था.
नेताजी के आदेश पर ही हम भारत आ गए.

Thursday 1 May 2014

बधाई

चिलचिलाती धूप मेँ खून के कतरे को पसीना बना बहा देने वाले ! 
हाड़ गला ,रक्त जमा देने वाले शीत मेँ मौसम को चुनौती देने वाले ! 
ज़िँदगी के मोर्चे पर पल-पल चुनौती स्वीकार कर जंग जीतते हर मेहनत कश योद्धा को मेरा सलाम । 
परिवर्तन हो या न हो आज का दिन हर मेहनती इंसान का है